भारतीय दण्ड संहिता
- धारा 94 वह कार्य जिसको करने के लिये कोई ब्यक्ति धमकियों द्वारा विवश किया गया है
- धारा 128 लोक सेवक का स्व ईच्छा राजकैदी या युद्धकैदी को निकल भागने देना
- धारा 130 ऐसे कैदी के निकल भागने में सहायता देना, उसे छुडाना या संश्रय देना
- धारा 141 विधिविरुद्ध जनसमूह।
- धारा 142 विधिविरुद्ध जनसमूह का सदस्य होना।
- धारा 143 गैरकानूनी जनसमूह का सदस्य होने के नाते
- धारा 153 क धर्म, मूलवंश, भाषा, जन्म-स्थान, निवास-स्थान, इत्यादि के आधारों पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन और सौहार्द्र बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करना।
- धारा 160 उपद्रव करने के लिए दण्ड।
- धारा 171 B रिश्वत
- धारा 171 G निर्वाचन के सिलसिले में मिथ्या कथन
- धारा १७७ झूठी सूचना देना।
- धारा १८० कथन पर हस्ताक्षर करने से इंकार
- धारा १८९ लोक सेवक को क्षति करने की धमकी
- धारा १९१ झूठा साक्ष्य देना।
- धारा १९२ झूठा साक्ष्य गढ़ना।
- धारा १९३ मिथ्या साक्ष्य के लिए दंड
- धारा २१२ अपराधी को संश्रय देना
- धारा २६४ तोलने के लिए खोटे उपकरणों का कपटपूर्वक उपयोग
- धारा २६५ खोटे बाट या माप का कपटपूर्वक उपयोग
- धारा २६६ खोटे बाट या माप को कब्जे में रखना
- धारा २६७ खोटे बाट या माप का बनाना या बेचना
- धारा २९२ अश्लील पुस्तकों आदि का विक्रय आदि
- धारा २९२ क ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से अश्लील सामग्री प्रिन्ट करना
- धारा २९३ तरुण व्यक्ति को अश्लील वस्तुओ का विक्रय आदि
- धारा २९४ अश्लील कार्य और गाने
- धारा 302 हत्या के लिए दण्ड
- धारा 304 ख दहेज मॄत्यु
- धारा 305 शिशु या उन्मत्त व्यक्ति की आत्महत्या का दुष्प्रेरण।
- धारा 306 आत्महत्या का दुष्प्रेरण
- धारा 307 हत्या करने का प्रयत्न
- धारा 308 गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास
- धारा 309 आत्महत्या करने का प्रयत्न।
- धारा 310 ठग।
- धारा 311 ठगी के लिए दण्ड।
- धारा 312 गर्भपात कारित करना।
- धारा 313 स्त्री की सहमति के बिना गर्भपात कारित करना।
- धारा 314 गर्भपात कारित करने के आशय से किए गए कार्यों द्वारा कारित मॄत्यु।
- धारा 323 जानबूझ कर स्वेच्छा से किसी को चोट पहुँचाने के लिए दण्ड
- धारा 375 बलात्संग
- धारा 376 बलात्कार के लिए दण्ड
- धारा 362 अपहरण।
- धारा 366 विवाह आदि के करने को विवश करने के लिए किसी स्त्री को व्यपहृत करना, अपहृत करना या उत्प्रेरित करना।
- धारा 366 ख विदेश से लड़की का आयात करना
- धारा 370 मानव तस्करी दास के रूप में किसी व्यक्ति को खरीदना या बेचना।
- धारा 372 वेश्यावॄत्ति आदि के प्रयोजन के लिए नाबालिग को बेचना।
- धारा ३७८ चोरी
- धारा ३७९ चोरी के लिए दंड
- धारा ३८० निवास-गॄह आदि में चोरी
- धारा ३८१ लिपिक या सेवक द्वारा स्वामी के कब्जे में संपत्ति की चोरी।
- धारा ३८३ उद्दापन / जबरन वसूली
- धारा ३८४ ज़बरदस्ती वसूली करने के लिए दण्ड।
- धारा ३८५ ज़बरदस्ती वसूली के लिए किसी व्यक्ति को क्षति के भय में डालना।
- धारा ३८६ किसी व्यक्ति को मॄत्यु या गंभीर आघात के भय में डालकर ज़बरदस्ती वसूली करना।
- धारा ३८७ ज़बरदस्ती वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मॄत्यु या घोर आघात के भय में डालना।
- धारा ३८८ मॄत्यु या आजीवन कारावास, आदि से दंडनीय अपराध का अभियोग लगाने की धमकी देकर उद्दापन
- धारा ३८९ जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को अपराध का आरोप लगाने के भय में डालना।
- धारा ३९० लूट
- धारा ३९१ डकैती
- धारा ३९२ लूट के लिए दण्ड
- धारा ३९३ लूट करने का प्रयत्न
- धारा ३९४ लूट करने में स्वेच्छापूर्वक किसी को चोट पहुँचाना
- धारा ३९५ डकैती के लिए दण्ड
- धारा ३९६ हत्या सहित डकैती।
- धारा ३९७ मॄत्यु या घोर आघात कारित करने के प्रयत्न के साथ लूट या डकैती।
- धारा ३९८ घातक आयुध से सज्जित होकर लूट या डकैती करने का प्रयत्न।
- धारा ३९९ डकैती करने के लिए तैयारी करना।
- धारा ४०० डाकुओं की टोली का होने के लिए दण्ड
- धारा ४०१ चोरों के गिरोह का होने के लिए दण्ड।
- धारा ४०२ डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होना।
- धारा ४०३ सम्पत्ति का बेईमानी से गबन / दुरुपयोग।
- धारा ४०४ मॄत व्यक्ति की मॄत्यु के समय उसके कब्जे में सम्पत्ति का बेईमानी से गबन / दुरुपयोग।
- धारा ४०५ आपराधिक विश्वासघात।
- धारा ४०६ विश्वास का आपराधिक हनन
- धारा ४०७ कार्यवाहक, आदि द्वारा आपराधिक विश्वासघात।
- धारा ४३६ गॄह आदि को नष्ट करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा कुचेष्टा।
- धारा ५११ आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दण्डनीय अपराधों को करने का प्रयत्न करने के लिए दण्ड
- धारा ४९४ पति या पत्नी के जीवनकाल में पुनः विवाह करना
Comments
Post a Comment